बरसात में बिजली पोल छूने से बचें, हादसे की रहती है संभावना

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड बिजली आपूर्ति केंद्र के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसात के समय बिजली से सुरक्षित रहने को सावधानियां जरूरी है. बिजली के खंभों को छूने से बचें. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को नहीं बांधे.

By VISHAL KUMAR | August 3, 2025 8:00 PM
an image

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड बिजली आपूर्ति केंद्र के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसात के समय बिजली से सुरक्षित रहने को सावधानियां जरूरी है. बिजली के खंभों को छूने से बचें. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को नहीं बांधे. यथासंभव बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम नहीं करें. नये भवनों से बिजली की लाइनों की उचित दूरी बनाये रखें. खेत की मेड़ पर यदि बिजली का खंभा लगा है, तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही है, तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें. यदि बारिश में बिजली के खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आसपास पानी भरा हुआ हो, तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें एवं दूसरों को भी सावधान करें. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें. ट्रांसफॉर्मर व बिजली की लाइनों पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डालें. हेवी लाइनों पर रिसाव (लीकेज) होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें. यदि बारिश से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के ऊपर से नीची हो गयी हो तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें. ताकि समय पर सुधार हो सके. बिजली के खंभों को चहारदीवारी में अतिक्रमण ना करें. घर में अच्छी क्वालिटी के उपकरण ही प्रयोग में लायें. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर करायें व अपने उपकरणों को उससे जोड़े रखें. अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि के ही प्रयोग में लाएं व लगायें. बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version