Bihar: हरियाणा से बिहार आया था मजदूर, नदी में बहता ईंट-पत्थर से कुचला शव मिला
Bihar: मृतक की पहचान गांव निवासी शिवबालक रविदास के 36 वर्षीय पुत्र राजू रविदास के रूप में की गई है. युवक की हत्या ईंट और पत्थर से कुचल कर की गई है.
By Ashish Jha | July 2, 2025 11:16 AM
Bihar: नवादा. बिहार के नवादा जिले में बिंद थाना क्षेत्र के सकरी नदी से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव निवासी शिवबालक रविदास के 36 वर्षीय पुत्र राजू रविदास के रूप में की गई है. युवक की हत्या ईंट और पत्थर से कुचल कर की गई है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.
घर से बुलाकर ले गये थे लोग
सूचना पाकर बिंद थाना अध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. राजू की मां छठिया देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम कुछ लोग उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. उन्होंने आशंका जताई कि पहले से साजिश के तहत उसे बुलाकर उसकी हत्या की गई है.
10 दिन पहले लौटा था गांव
राजू हरियाणा के एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और करीब 10 दिन पहले ही वह गांव लौटा था. मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पत्नी के लौटने के बाद उसके बयान के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .