Bihar News: नवादा में दबंगों ने दलित बस्ती को फूंका, अपराधियों ने गोलीबारी भी की, इलाके में दहशत का माहौल

Bihar Crime News: नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्ण नगर महादलित टोले से आपसी विवाद का मामला सामने आया है. जहां जमीन पर दावा करने को लेकर गांव के दबंगों ने गांव के दलित बस्ती पर हमला कर आग के हवाले कर दिया.

By Abhinandan Pandey | September 19, 2024 11:39 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार में जमीन सर्वे का काम 20 अगस्त से शुरू है. जमीन सर्वे के दौरान बिहार के कई जिलों से आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है. इसी क्रम में नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्ण नगर महादलित टोले से आपसी विवाद का मामला सामने आया है. जहां जमीन पर दावा करने को लेकर गांव के दबंगों ने गांव के दलित बस्ती पर हमला कर दिया.

दर्जनों से अधिक घर को किया आग के हवाले

जानकारी के मुताबिक दबंगों द्वारा दलित बस्ती के लोगों में दहशत फैलाने के लिए रायफल और पिस्टल से फायरिंग की गयी. उसके बाद गांव के दलित बस्ती को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में दो दर्जन से अधिक घर को दबंगों द्वारा फूंक दिया गया. सूचना पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि इस घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया है.

Also Read: बेतिया में पत्नी के सामने पति को खा गया बाघ, देखती रह गई बेबस पत्नी, बकरी चराने खेत गए थे दंपती

सरकारी जमीन पर भू-माफिया का है नजर

ग्रामीणों का कहना है कि वह विगत कई दशकों से यहां रह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जमीन बिहार सरकार की है और इस जमीन पर भू माफियाओं की पैनी नजर है. कुछ दिनों से भू-माफिया सरकारी जमीन को बेच भी रहे थे. इसी का विरोध करने पर आज बड़ी संख्या में दबंग दलित बस्ती में पहुंच गये और गांव में फायरिंग करने लगे. जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.

आगजनी में मवेशी भी झुलसे

बता दें कि जाते-जाते दबंगों ने गांव में करीब दो दर्जन से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें कुछ मवेशी भी बुरी तरह झुलस गये. इस संबंध में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि फिलहाल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. आगे किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो इसके लिए प्रशासन सजग है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version