पेट्रोल-डीजल नहीं टैंकर से निकली 500 पेटी अंग्रेजी शराब, नवादा में करोड़ों की तस्करी का खुलासा

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद नवादा पुलिस ने गोविंदपुर में एक तेल टैंकर से करोड़ों रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की. टैंकर छत्तीसगढ़ से आ रहा था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मामला सनसनीखेज बन गया है.

By Anshuman Parashar | July 2, 2025 11:38 AM
an image

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने तेल के टैंकर में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने टैंकर के चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा था अवैध शराब का जखीरा

गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौक पर चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध टैंकर (नंबर BR09GB 7821) को रोका गया. जांच के दौरान पाया गया कि टैंकर में पेट्रोल-डीजल की जगह करीब 500 पेटी विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. अनुमान है कि जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है.

धनबाद का रहने वाला है गिरफ्तार चालक

गिरफ्तार किए गए टैंकर चालक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के उपेन्द्र तुरिया के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह शराब की इस बड़ी खेप को कहां पहुंचाने जा रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस चालक के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है ताकि नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके.

सिपाही और चौकीदार की मदद से निकाली गई शराब

एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि टैंकर के अंदर छिपी शराब को सिपाही और चौकीदार की मदद से बाहर निकाला गया. शराब की खेप इतनी बड़ी थी कि गिनती में ही काफी वक्त लग गया. प्रशासन इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटा हुआ है.

पूरे नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

नवादा पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ चालक की गिरफ्तारी तक सीमित कार्रवाई नहीं है. शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क की पहचान की जा रही है और जल्द ही इसके पीछे सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा. मामले में उत्पाद विभाग से भी समन्वय कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Also Readबिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, अपने नाम से बेच दी प्रेमिका की जमीन

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version