Bihar News: नवादा में तेज रफ्तार का कहर, खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Bihar News: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार बाइक की खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
By Abhinandan Pandey | December 1, 2024 9:58 AM
Bihar News: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार बाइक की खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सद्भावना चौक अंबेडकर नगर निवासी अर्जुन प्रसाद साव के पुत्र आर्यन राज उर्फ हर्ष और आंबेडकर नगर दांगी टोला निवासी अरविंद गिरी के पुत्र सूर्यांश गिरी उर्फ रित के रूप में की गई है.
बाइक की तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
घटना नगर थाना क्षेत्र के बुधौल के पास की बताई जा रही है. दोनों युवक बाइक से बुधौल की ओर जा रहे थे. तभी यह भीषण हादसा हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे के पीछे की मुख्य वजह बाइक की तेज रफ्तार ही है. जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ है.
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन तेज गति के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .