Bihar News: दस माह के बच्चे ने खिलौना समझकर मुंह में लिया सांप, फिर जो हुआ सुनकर हो जाएंगे हैरान

Bihar News: नवादा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां खेलते-खेलते 10 महीने के बच्चे ने अपने मुंह में सांप को दबा लिया. बता दें कि, मुंह में भरने के बाद सांप का कुछ हिस्सा उसके मुंह से बाहर था. जिसको परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए.

By Abhinandan Pandey | October 21, 2024 1:04 PM
an image

Bihar News: नवादा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां खेलते-खेलते 10 महीने के बच्चे ने अपने मुंह में सांप को दबा लिया. बता दें कि, मुंह में भरने के बाद सांप का कुछ हिस्सा उसके मुंह से बाहर था. घटना की जानकारी तब मिली जब बच्चे की मां पास से गुजर रही थी और उसने देखा कि बेटे ने सांप को मुंह में पकड़ा हुआ है.

वो घबरा गई और जल्दी से सांप को बच्चे के मुंह से बाहर निकाला. घबरा कर पिता ने सांप को मारा, फिर पेरेंट्स भागे-भागे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे की जांच कर बताया कि वह ठीक है. यह मामला नवादा के शिवनगर मोहल्ले का बताया जा रहा है. बच्चे की पहचान चंद्रमणि कांत के बेटे हर्ष राज के रूप में की गई है. जिसकी उम्र महज 10 महीने है, उसके दांत भी नहीं आए हैं.

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर फिर बरसे Pappu Yadav! कहा, ‘आ रहा हूं मुंबई, सबको औकात बता दूंगा’

डॉक्टर ने कहा बच्चा स्वस्थ है

माता-पिता आनन-फानन में बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बच्चे की जांच की. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा खतरे से बाहर है. जिस सांप को मुंह में लिया था, वह जहरीला नहीं था. डॉक्टरों ने इस बात कि पुष्टि की है कि बच्चे को कोई हानि नहीं हुई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

परिजनों ने क्या कहा?

परिजनों ने बताया कि पहले उन्हें लगा था कि बच्चा किसी खिलौने या गांव में सामान्य तौर पर दिखने वाले किसी जीव को मुंह में डाल रहा है. लेकिन, जैसे ही उन्होंने सांप को देखा, सभी के होश उड़ गए. गनीमत रही कि यह सांप जहरीला नहीं था, जिससे बच्चे की जान बच गई.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version