Bihar News: नवादा में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए चोर, भीड़ ने दो युवक को बुरी तरह पीटा, एक की मौत
Bihar News: नवादा में दो चोर मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए. भीड़ ने दो युवक को बुरी तरह पिटाई कर दी. इस घटना में एक की मौत हो गयी.
By Radheshyam Kushwaha | February 28, 2025 5:01 AM
Bihar News: नवादा. ग्रामीणों की सतर्कता से दो चोरों को पकड़ा गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जमकर चोरों की पिटाई कर दी है, जिससे एक चोर की मौत हो गयी है. दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई हैं. हालांकि, जख्मी चोर का कोई परिजन अस्पताल नहीं पहुंचा है. इस बाबत एसडीपीओ सदर 2 सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को करीब नौ बजे डायल 112 को सूचना दी गयी कि भगवानपुर गांव निवासी शंभू प्रसाद के बेटे रविशंकर कुमार के घर में चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा है. उसके पास से चोरी के कई आभूषण और तीन मोबाइल भी मिले हैं.
चोरों के पास आभूषण तथा तीन मोबाइल बरामद
ग्रामीणों के चंगुल से भागने के क्रम में दोनों को बधार में घेरकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गयी. दोनों आरोपित चोर बेहोशी तथा लहूलुहान हालत में पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है. वहां एक चोर की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी विनोद प्रसाद के बेटे मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. जख्मी चोर अवधेश प्रसाद का बेटा प्रवेश कुमार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उसके पास से आठ सोने के आभूषण तथा चांदी के 12 आभूषण के साथ तीन मोबाइल भी जब्त हुए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों के अनुसार, मृत्युंजय परिवार का इकलौते बेटा था. दो बहनों की भी आंखों का आंसू सूख नहीं रहा था. लेकिन, इस मुद्दे पर कोई भी कुछ नहीं बोल पा रहा था. उन लोगों का आरोप था कि कुछ ग्रामीणों ने घर से बुलाकर पीट-पीट मार दिया है. खैर मामला जांच बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. बता दें कि इसी इलाके में सिसवां गांव में एक फौजी के घर में भीषण चोरी हुई थी. छत के सहारे घर में घुस कर लाखों के गहने की चोरी की गयी थी.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .