नवादा में वज्रपात गिरने से 6 लोगों की मौत, दो साल की बच्ची घायल

Bihar News: बिहार के नवादा में एक घटना सामने आयी है. नवादा में बुधवार को वज्रपात गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है.

By Anshuman Parashar | August 7, 2024 5:18 PM
an image

Bihar News: बिहार के नवादा में एक घटना सामने आयी है. नवादा में बुधवार को वज्रपात गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. नवादा के अलग अलग पांच जगह की घटना घटित हुई है. जहां अकबरपुर, कादिरगंज, पकरीबरावां और वारसलीगंज के क्षेत्र में वज्रपात गिरा है. 

इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरी

बिहार के नवादा जिला के अलग अलग  जगह आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है. मृतक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के औरैया गांव के कालो देवी, संजय कुमार यादव,  कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव के चंदन कुमार , वारसलीगंज प्रखंड के भलुआ गांव के रीना देवी और पकरीबरामा के भगवानपुर गांव के सरो देवी की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 

इस आ में मां-बेटे की मौत हुई

नवादा के अलग अलग जगह यह पांच लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई है. सभी लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे थे तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी है और आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से सभी लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते हाई परिवार में कोहराम मच गया है. एक ही घर में मां-बेटे की मौत से परिवार वालों का बुरा रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. 

दो साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो साल की बच्ची पूरी तरह से झुलस गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।  

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version