Home बिहार नवादा डीजे वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डीजे वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
डीजे वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर बेलखुंडा मोड़ के पास रात 12 बजे हुई घटना शादी से लौटते वक्त चपेट में आया, खेती कर परिवार का करता था भरण-पोषण

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. हादसा रात करीब 12 बजे धमौल थाना क्षेत्र के बेलखुंडा मोड़ के पास हुआ. एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि डीजे वाहन भी पलट गया. मृतक की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत चौरासा गांव निवासी संजीवन कुमार 40 वर्ष के रूप में हुई है. वह ब्रह्मदेव महतो का पुत्र था.

जानकारी के अनुसार, संजीवन कुमार पकरीबरावां में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डीजे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में संजीवन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद डीजे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.

इधर, सूचना मिलने पर धमौल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और थाने ले गयी. मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के परिजनों को सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

पत्नी का हाल बेहाल

बताया जाता है कि संजीवन अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उनकी असमय मौत से पत्नी अनिता देवी पर तीन बच्चों की पूरी जिम्मेदारी आ गयी है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन और ग्रामीण इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं. इधर, पुलिस ने डीजे वाहन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. धमौल थाना प्रभारी इंद्रमल मांझी ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है. जैसे ही परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त होगा, विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version