पूर्व विधायक अनिल सिंह व कोंचगांव निवासी भाजपा नेता में कहासुनी के बाद बढ़ी बात प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शहर स्थित अतिथि भवन में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब भाजपा के दो गुटों में जमकर मारपीट होने लगी. इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाये. कार्यकर्ताओं की लीला देख मंत्री महोदय भी भौंचक्क रह गये. दरअसल पूरा मामला जिला अतिथि भवन में उस वक्त घटित हुआ, जब जिला प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा नवादा पहुंचे हुए थे. प्रभारी मंत्री के आगमन की सूचना पर जिले के तमाम भाजपा नेता जिला अतिथि भवन में पहुंचे. इस बीच, वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के कोंचगांव निवासी भाजपा नेता अविनाश कुमार और हिसुआ के भाजपा नेता सह पूर्व विधायक अनिल सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों में से कोई भी थमने का नाम नहीं लिया. देखते ही देखते जिला अतिथि गृह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में ही भाजपा नेता अपना रूप और रुख प्रकट करते हुए एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए बता और जता दिया कि नवादा में इस बार टिकट बांटना आसान नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं की करतूत देख प्रभारी मंत्री भौंचक रह गये. मन भर आपस में भिड़ लेने के बाद दोनों पक्ष ने नगर थाने का रुख कर लिया. अविनाश कुमार ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, बगोदर निवासी मुरारी सिंह, चिरंजन कुमार और पकरिया निवासी संतोष कुमार पर गाली-गलौज व मारपीट करने आदि का आरोप लगाते हुए प्राणरक्षा की गुहार लगायी है. वहीं, नगर थाने की पुलिस अविनाश कुमार के लिखित आवेदन की पावती देकर कार्रवाई में जुटी है. गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री से मिलने भाजपा विधायक अरुणा देवी, राजद विधायक विभा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, भाजपा नेता सुधीर कुमार, रंजीत यादव, रजौली से विपुल राजवंशी, मनोज चंद्रवंशी सहित दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता अतिथि भवन पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें