हिसुआ से अपहृत नाबालिग युवती का शव ट्रॉली बैग से बेंगलुरु में बरामद

वारदात.. नीले रंग के ट्रॉली बैग में शव को चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका

By UDAY KR BHARTI | May 25, 2025 7:02 PM
an image

वारदात.. नीले रंग के ट्रॉली बैग में शव को चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

स्थानीय थाना क्षेत्र की चितरघट्टी पंचायत के बेलारू गांव से अपहृत नाबालिग युवती की लाश बेंगलुरु के बाहरी इलाके चांदापुरा रेलवे स्टेशन के समीप नीले रंग के ट्रॉली बैग में तीन दिन पहले मिली है. शव मिलने के बाद सूर्यनगर थाना की पुलिस युवती की पहचान में जुटी थी. हिसुआ थाना में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता से पूछताछ की और शव की पहचान हुई. हालांकि, अभी फोटो के आधार पर पहचान की गयी है. लड़की की उम्र 17 साल बतायी जा रही है. लड़की के पिता ने तीन दिन पहले हिसुआ थाना में लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की कई दिन पहले ही गायब हुई थी. पिता ने बताया कि पुत्री के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन में कई दिन गुजर गये. नाते-रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. थक हार कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दूसरी जगह पर हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में रखकर यहां लाकर फेंके जाने की बात सामने आयी है. चलती ट्रेन से बैग को रेल पटरियों के समीप फेंके जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, लड़की की हत्या गला दबाकर की गयी है. सूर्यनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कई दिन पहले लड़की गायब हुई थी, लेकिन पिता ने देर से रिपोर्ट दर्ज करायी है. लड़की के पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी खोजबीन में काफी समय लग गया. उन्होंने कहा कि फिलवक्त फोटो से लाश की पहचान हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य सामने आ पायेगा.

सूर्यनगर थाना से मांगा फोटो व वीडियो

तीन दिन पहले बेंगलुरु के बाहरी इलाके में सुबह-सुबह लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. फेंके गये ट्रॉली बैग की सूचना लोगों ने सूर्यनगर पुलिस को दी. पुलिस ने जब बैग खोला, तो सनसनी मच गयी. पुलिस को वहां कोई पहचान पत्र और व्यक्तिगत सामान नहीं मिला था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन का काम शुरू किया. इधर, हिसुआ थाना की पुलिस भी लड़की की खोजबीन में जुटी थी. टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद मामले को हिसुआ से गायब लड़की से जोड़कर जांच और पहचान का काम शुरू किया गया. पुलिस ने सूर्यनगर थाना से लड़की की लाश का फोटो व वीडियो आदि मंगवाया.

पुलिस के साथ पिता और परिजन बेंगलुरु के लिए रवाना

रविवार को लड़की के पिता व परिजन पुलिस के साथ बेंगलुरु रवाना हुए. केस के आइओ एसआइ ब्रजेंद्र कुमार सहित पुलिस और परिजन रवाना हुए. ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि वे परिजन के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वहां जाने पर स्थिति को देखते हुए शव को लाया जायेगा या वहीं दाह-संस्कार कर दिया जायेगा. इधर, लड़की के गायब होने सहित कई बातों को बताने में फिलवक्त परिजन परहेज कर रहे हैं. हिसुआ पुलिस तथ्य की जानकारी हासिल कर रही है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आशंका जतायी कि लड़की किसी युवक के साथ गायब हुई थी. रास्ते में किस तरह की घटना हुई, यह जांच-पड़ताल के बाद ही तथ्य सामने आ पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version