Home बिहार नवादा दो सगे भाइयों के साथ तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार, “21.62 लाख जब्त

दो सगे भाइयों के साथ तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार, “21.62 लाख जब्त

0
दो सगे भाइयों के साथ तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार,  “21.62 लाख जब्त

नवादा कार्यालय. जिले में बढ़ते साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है़ साइबर थाने की पुलिस ने ऑपरेशन फायरवॉल के तहत वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर अपराधियों के पास ठगी कर जमा किये गये 21 लाख 62 हजार रुपये जब्त किया है. इसके अलावा ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले 08 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, सहित कई आधार कार्ड व्औ पैन कार्ड भी जब्त किये गये हैं. शनिवार को एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया की साइबर अपराध का हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित नवादा जिले में साइबर संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन फायरवॉल चलाया जा रहा है. इसी दौरान साइबर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले में साइबर ठगी का केंद्र बिंदु रहे वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में संगठित गिरोह साइबर ठगी का गोरखधंधा ऑपरेट करते हुए बड़े पैमाने पर राशि स्टॉक की है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक नवादा से प्राप्त निर्देशानुसार एसआइटी का गठन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने दौलतपुरा गांव में चिह्नित स्थल पर सघन छापेमारी करते हुए तीन साइबर अपराधियों को दबोचने में कामयाब रही. साथ ही हिरासत में लिये गये अपराधियों की निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बना ठगी कर रखे गये भारी पैमाने पर नकद राशि बरामद की गयी. आकलन उपरांत बरामद रुपये 21 लाख 62 हजार रुपये बताया गया है. आपकों बता दें कि इस वर्ष अब तक के साइबर अपराधियों के खिलाफ दौलतपुरा की कार्रवाई नवादा पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस ने साइबर अपराधियों केप ास से 08 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 02 आधार कार्ड, 01 चेकबुक सहित 21 लाख 62 हजार रुपये नकद शामिल है. गिरफ्तार नाबालिक सहित तीनों अपराधी की पहचान साइबर थाने की पुलिस ने दौलतपुरा में की गयी कार्रवाई में गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान दौलतपुरा गांव के ही बिनोद सिंह के दो पुत्र अमन कुमार व कन्हैया कुमार के अलावा एक कौशलेंद्र सिंह के नाबालिक पुत्र के रूप में की गयी है. ऑपरेशन फायरवॉल के तहत उपलब्धि साइबर मामले में संगठित अपराध को रोक थाम के लिए एसपी अभिनव धीमन के निर्देश पर चलाये गये ऑपरेशन फायरवॉल के तहत 23 मई से 21 जून तक दर्ज हुए साइबर के 10 मामलों में 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ 23 लाख 84 हजार रुपये बरामद हो चुकें हैं. साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के लिए उपयोग किये जाने वाले 48 मोबाइल सहित 02 लैपटॉप जब्त किये गय्रे. वहीं, साइबर अपराध में संलिप्त कुल 1099 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. साइबर के खिलाफ नवादा पुलिस का शिकंजा : साइबर अपराध का हॉटस्पॉट बने नवादा को साइबर अपराध से मुक्त कराने की दिशा में विशेष रणनीति के तहत कार्य कर रहे. जिला पुलिस कप्तान अभिनव धीमन ने शिकंजा कसना शुरू कर दी है. प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया की साइबर संबंधित प्रतिबिंब पोर्टल पर जहां जिले में 01 हजार मोबाइल नंबर सक्रिय था, जो अब मात्र 700 रह गया है. जिसे नवादा पुलिस 100 तक सीमित करने में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस कप्तान ने बताये की साइबर अपराधियों में चिह्नित किये गये. 69 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है. वहीं, चार बड़े साइबर अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version