मतदाता सूची के काम को समय से पूरा करें, नहीं बरतें कोताही : एडीएम

Nawada news. हिसुआ प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने अलग-अगल दो सत्रों में बैठक की.

By UDAY KR BHARTI | June 30, 2025 10:06 PM
an image

बीएलओ और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने दो सत्रों में की बैठक फोटो- हिसुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ की बैठक में अधिकारी. – प्रखंड सभागार में मौजूद बीएलओ. प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने अलग-अगल दो सत्रों में बैठक की. बैठक में पहुंचे एडीएम डॉ अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि समय से पहले सूची के पुनरीक्षण के काम को पूरा करना है. बीएलओ को इसके लिए पूरा समय देना होगा. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण काम करने, समय पर काम को पूरा करने, किसी भी हालत में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. बैठक में बीएलओ की ओर से आये सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया. बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बीएलओ को बैठक के बाद वहां से निकलने के बाद काम पर पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया. थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद गतिविधियों की खबर देने की बात कही गयी. बीएलओ के बाद नगर पर्षद और पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें सीओ डॉ सुमन सौरभ, इओ अतीश रंजन, उपप्रमुख धर्मवीर उर्प पुकार सिंह, मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी सहित वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच, पैक्स अध्यक्ष सहित प्रखंड के अधिकारी व ग्राम और नगर के पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. पुनरीक्षण काम में उन्हें पूरा सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर बीएलओ को संबंधित प्रपत्र आदि दिया गया. यह निर्देश दिया गया कि बीएलओ हरेक दिन 50 मतदाताओं के घर जाकर प्रपत्र को भरवायेंगे. प्रपत्र प्रारूप बेवसाइट के भी डाउनलोड किया जा सकता है. अपने-अपने इपीक नंबर से इसे डाउनलोड कर ले सकते हैं. दस्तावेजों को ऑनलाइन भी कर सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि तय समय में सूची पुनरीक्षण का काम को पूरा कर लेना है. 26 जुलाई के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. उसके बाद पहली अगस्त से एक सितंबर तक दावा और आपत्ति दिया जायेगा. 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version