पकरीबरावां प्रखंड परिसर में बन रहा प्रतीक्षालय, होगी सहूलियत

आम लोगों को अब खुले आसमान के नीचे बैठने की मजबूरी नहीं होगी

By VISHAL KUMAR | June 21, 2025 5:14 PM
an image

पकरीबरावां.

प्रखंड मुख्यालय आने वाले आम लोगों को अब खुले आसमान के नीचे बैठने या इधर-उधर भटकने की मजबूरी नहीं होगी. प्रखंड परिसर में एक आधुनिक प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इस सुविधा से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर लगभग 4.5 लाख रुपये की लागत से प्रतीक्षालय का निर्माण पंचायत समिति के फंड से कराया जा रहा है. इसमें लोगों के बैठने के लिए कुर्सीनुमा सीटिंग की व्यवस्था की जा रही है. इससे प्रखंड में आने वाले ग्रामीण आराम से बैठकर अपने कार्यों का इंतजार कर सकें. निर्माण कार्य शुरू होते ही आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग इसे जरूरी और जनहित से जुड़ी पहल बता रहे हैं. स्थानीय निवासी अवधेश पासवान, चंद्रिका पासवान, प्रकाश यादव आदि ने कहा कि गर्मी-बरसात में खुले में खड़ा रहना मुश्किल होता था, प्रतीक्षालय बनने से बड़ी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version