Crime News: पुलिस ने 8 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, सस्ते रेट पर लोन दिलाने के बहाने करता था ठगी

Crime News: साइबर पुलिस ने नवादा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सभी सस्ते दरों पर लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस ने छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है.

By Aniket Kumar | January 12, 2025 8:44 PM
an image

Crime News: नवादा जिले में साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं. नवादा पुलिस लगातार इनके खिलाफ अभियान चला रही है. आज नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव में एक बार फिर से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 6 मोबाइल डाटा सेट और कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं. सभी साइबर अपराधी अपसढ़ गांव व वारसलीगंज के रहने वाले बताए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है. 

गिरफ्तार ठगों में ये हैं शामिल

मामले को लेकर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर एक टीम गठित की गई है. इसी टीम के नेतृत्व में छापामारी की गई और 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कारू कुमार, सुमित कुमार, पिंटू कुमार झा, राहुल कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, दिनेश कुमार और अंकित कुमार शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल व कई तरह के डाटा शीट बरामद किए गए हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सस्ते लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

जानकारी के अनुसार, सभी अपराधी लोन फाइनेंस कंपनी के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने के बदले भोले-भाले लोगों से ठगी किया करता था. मामले में पूछताछ के बाद ही डिटेल जानकारी देने की बात कही गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी करने की कई दस्तावेज भी बरामद हुई हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जिले में वारिसलीगंज, काशीचक व पकरीबरावां साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है. लेकिन, इन दिनों रोह थाना क्षेत्र में भी साइबर अपराधियों ने पैर पसार रखा है. साइबर अपराधी देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

ALSO READ: Bihar Band: पप्पू यादव के भाषण के बीच समर्थकों को उठा ले गई पुलिस, बीच सड़क कर रहे थे हंगामा

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version