Home बिहार नवादा जिले की 177 पंचायतों में बनाये जा रहे खेल मैदान

जिले की 177 पंचायतों में बनाये जा रहे खेल मैदान

0
जिले की 177 पंचायतों में बनाये जा रहे खेल मैदान

नवादा. भारत सरकार की ओर से शुरू की गयी खेलो इंडिया व राज्य सरकार की ओर से शुरू मुख्यमंत्री खेल विकास योजना का प्रभाव खेल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. गांव, देहात से निकलकर नयी खेल प्रतिभाएं अब राज्य और राष्ट्रीयस्तर पर अपनी धमक दे रहे हैं. खेलो इंडिया ने तो देश में खेल को केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित किया है. खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी के लिए काफी मदद भी मिलने लगी है. हालांकि, इसे अभी धरातल स्तर पर प्रभावी रूप से लागू होने में समय लगेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर बिहार में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत अब नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीतकर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और इनाम के रूप में सरकारी नौकरी भी मिल रही है. इसका नतीजा है कि खेल प्रतिभाएं अब काफी मेहनत करके अपना प्रदर्शन कर रही है. नवादा के भी लगभग आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को दरोगा व अन्य पोस्ट की नौकरी मिली है. हालांकि, स्थानीय लेवल पर सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अभी और पहल करने की जरूरत है.

नवादा कर रहा है राष्ट्रीय खेल की मेजबानी

नवादा की खेल प्रतिभाओं का जलवा है कि पहली बार वर्ष 2025 में 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर, नवादा में 18 से 22 जून तक यह भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसमें कुल 28 राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारी भाग ले रहे हैं. भव्यतम आयोजन में देशभर के दिग्गज हैंडबॉल के चैंपियन खिलाड़ी और अधिकारी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओं को दिखा रहे हैं. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन व जिला हैंडबॉल संघ, नवादा की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार ने बताया कि नवादा जिला में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है, जिसे हम लोग पूरी तरह से निभा रहे हैं.

जिले में बनाये जा रहे 177 खेल मैदान

नवादा जिले के चयनित पंचायतों में 177 खेल मैदान बनाये जा रहे हैं. खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 168 खेल मैदान बनकर तैयार हो चुके हैं. शेष बचे नौ खेल मैदान भी जल्द ही बनाये जासेंगे. कुछ स्थानों पर जमीन विवाद के कारण जमीन आवंटन नहीं होने से देरी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि 151 स्थानों पर बनाये गये खेल मैदान में अभी पेंटिंग का काम चल रहा है. राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में 9 से 12 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान तैयार किये गये हैं. इसमें दौड़ने के लिए ट्रैक के अलावा, बास्केटबॉल कोर्ट और बाउंड्री वॉल आदि निर्माण किये गये हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में अलग-अलग गांव से भी बास्केटबॉल के बेहतर खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे. जिले की माखर पंचायत के रूनीपुर हुडराही खेल मैदान का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री ने किया था. बनाये गये खेल मैदाने में सुबह शाम प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों के अलावा आसपास समाज के लोग भी बड़ी संख्या में योग व्यायाम के लिए पहुंचते हैं.

पंचायत में खेल मैदान निर्माण से जुड़े मुख्य बातें

– नौ से 12 लाख रुपये खर्च हो रहे प्रत्येक मैदान बनाने में

– जिले में कुल 177 खेल मैदान बनाने के लिए किया गया चिह्नित

– 168 खेल मैदान बनाकर हो गये हैं तैयार

– 151 खेल मैदाने में केवल पेंटिंग का काम बाकी

– शेष बचे 9 खेल मैदान बनाने के लिए अभी भूमि आवंटन का इंतजार

क्या कहते हैं जिला खेल पदाधिकारी

खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है. पंचायती राज विभाग में मनरेगा के माध्यम से कुल 177 खेल मैदान बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा जिला मुख्यालय में खेल विभाग की ओर से बुधौल में मल्टीपर्पज खेल भवन बनाया जायेगा. जिसे बनाने में लगभग 40 करोड रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए स्वीकृति मिल गयी है. अभी हमलोग इसके प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करवा रहे हैं. इसी प्रकार से वारसलीगंज प्रखंड में भी खेल मल्टीपरपज भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

रवि जी, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी

2024 – 25 में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये हैं कमाल

– हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तौसीफ रसूल 2025 में अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप में भाग लिया

– वर्ष 2025 में रग्बी फुटबॉल की खिलाड़ी साक्षी कुमारी राष्ट्रीय विद्यालय खेल व खेलो इंडिया नेशनल गेम्स प्रतियोगिता दोनों में स्वर्ण पदक जीती है.

– काजल कुमारी ने 2025 में ड्रैगन वोट के वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ली

– खेलो इंडिया कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता में इंदु कुमारी ने वर्ष 2024 में कांस्य पदक जीती है और सीनियर इंडिया कैंप के लिए चयन की गयी है.

– पवन राज ने रग्बी फुटबॉल के खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता राजगीर में स्वर्ण पदक 2025 में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version