Home बिहार नवादा शिक्षा से जीवन में सफलता निश्चित : डॉ एस सिद्धार्थ

शिक्षा से जीवन में सफलता निश्चित : डॉ एस सिद्धार्थ

0
शिक्षा से जीवन में सफलता निश्चित : डॉ एस सिद्धार्थ

नवादा कार्यालय. शिक्षा से जीवन में सफलता पाना निश्चित है. उक्त बातें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षु प्रमाणपत्र वितरण व सम्मान समारोह के दौरान कहीं. उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ऑनलाइन शिरकत कर रहे थे. गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेंनिग कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए डॉ एस सिद्धार्थ ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इस बात को भी विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए इंगित किया कि रोजगार के लिए उपयोगी कौशल प्रदान करने की शिक्षा भी मॉडर्न शैक्षणिक समूह दे रहा है, जो एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में मॉडर्न शैक्षणिक समूह और नये प्रयोगों को स्फूर्त करने में सफल होगा. डॉ एस सिद्धार्थ ने आह्वान किया कि युवा अपनी योग्यता को बढाएं और एक समृद्ध व विकसित भारत के निर्माण के सपने को समय से पहले पूरा करने में अपना पूर्ण योगदान दें. उन्होंने कठिन परिश्रम को ही सफलता की पूंजी बताया. डॉ एस सिद्धार्थ ने एमएड के शोधार्थियों व डीएलएड के प्रशिक्षुओं के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं. शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समरसता व सशक्त समाज के निर्माण संभव मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष व मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक सह समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह ने इस शैक्षणिक संकुल के विद्यालयों व महाविद्यालयों द्वारा नवादा जिले एवं समीपवर्ती अन्य जिलों के विद्यार्थियों के सशक्तीकरण के निमित्त विविध प्रयासों की चर्चा की. और इंगित किया कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समरसता व सशक्त समाज के निर्माण के लिए यह शैक्षणिक समूह सतत प्रयत्नशील रहा है और आगे भी रहेगा. डॉ अनुज ने नवादा विकासपथ पर आगे बढ़ते हुए रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य ले कर मॉडर्न शैक्षणिक समूह निरंतर गतिशील है और राज्य सरकार के सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाने के निश्चय में अपना सक्रिय योगदान दे रहा है. समारोह में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के एमएड एवं डीएलएड के मेधावी छात्रों व छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया. वहीं, उनके सुखद भविष्य की कामना भी की. डॉ शैलेश कुमार ने समूह की अकादमिक गतिविधियों से भी परिचित कराते हुए संचालित कोर्स बीएड, एमएड, डीएलएड, बी फार्मा, डी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, आरएएनएम के साथ ही साथ बीएससी, बीए व बीकॉम की पढाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने डॉ सिद्धार्थ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रयत्नों की सराहना की और बिहार के मानचित्र पर उनके अवदानों को युगांतरकारी सफलता वाला बताया. कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य मनीराम राम ने किया. कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य डॉ रामनरेश झा, प्राचार्य मनीराम राम, विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार, सहायक प्रो मनोज कुमार सिंह, एमएड विभागाध्यक्ष डॉ कुमार अभिषेक, सहायक प्रो नवेन्दु धीरज, सहायक प्रो राजित राम यादव विभागाध्यक्ष प्रो फिरंगी यादव, सहायक प्रो रामप्यारे यादव, डीएलएड विभागाध्यक्ष देवकांत साहू, सहायक प्रो जुली सिन्हा, मुन्नी कुमारी, सुभाष पासवान समेत समस्त मॉडर्न शैक्षणिक समूह महापरिवार के महाविद्यालयों ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version