व्यवहार न्यायालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरातफरी

न्यायिक कर्मी सहित अन्य लोग बचने के लिए भागे

By VISHAL KUMAR | June 13, 2025 6:08 PM
an image

न्यायिक कर्मी सहित अन्य लोग बचने के लिए भागे

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

बिजली के शाॅर्ट सर्किट से व्यवहार न्यायालय में आग लग गयी. व्यवहार न्यायालय में धुंआ उठता देख न्यायालय कर्मी सहित न्यायिक कार्य से आये लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. न्यायाधीश से कर्मचारी तक भवन व कमरे छोड़ खुले मैदान में निकल आये. अग्निकांड की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. फायर बिग्रेड की ओर से त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा नुक्सान होने से बच गया. बताया जाता है कि न्यायालय परिसर में वर्तमान में बिजली वायरिंग का काम कराया जा रहा है. संभवतः इसी से शाॅर्ट सर्किट के कारण अग्निकांड की घटना घटित हुई. बहरहाल अग्निकांड में भले भारी नुकसान नहीं हुआ हो, लेकिन मामला गंभीर अवश्य है. इस प्रकार की घटना से अफरातफरी का माहौल बनने से न्यायालय का कार्य बाधित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version