मास्टर चाबी और चोरी की बाइक के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

Nawada news. मेसकौर थाने की पुलिस ने चोरी की एक बाइक व मास्टर चाबी के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By VISHAL KUMAR | July 30, 2025 9:04 PM
an image

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, अंतरजिला में बाइक चोरी करते थे आरोपित शहर व गांव से चोरी के बाद बाइक को सीधे दूसरे जिले के गिरोह को बेच देते थे फोटो – गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर थाने की पुलिस ने चोरी की एक बाइक व मास्टर चाबी के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मेसकौर थाना कांड संख्या 152/25 दिनांक 29/07/25 धारा 303(2)/317(4)/3(5) बीएनएस के नामज़द विधि विरुद्ध बालक के अलावा गंगा बाड़ा गांव के सूरज कुमार पिता संजय राजवंशी, मेसकौर तेतरिया के आयुष कुमार पिता छोटे राम और गुलजार बिगहा फतेहपुर गया जी के नीतीश कुमार पिता संजय राजवंशी को न्यायालय में उपस्थित किया गया है. उल्लेखनीय है कि इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल एवं मास्टर चाभी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये लोग शहर एवं गांव से बाइक चुराकर दूसरे जिले में बेचने का कार्य करते हैं. इनलोगो के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने हेतु मास्टर चाबी व रिंच भी बरामद किए गए. पूछताछ में बताया कि चोरी करने के बाद सुरक्षित जगह पर पहुंचकर दूसरे जिले के गैंग के सदस्यों को मोटरसाइकिल बेच दी जाती है. बिक्री के बाद मिले पैसे को अपने गैंग के सभी सदस्यों में बांट लिया जाता है. साथ ही गिरफ्तार चोरो ने बताया की वाट्सअप के माध्यम से अपने गैंग सदस्यों के बीच आपस में संपर्क व चोरी के मोटरसाइकिल का फोटो का आदान प्रदान करते हैं. अधिकांश मोटरसाइकिल शराब तस्कर, मोटर व स्मरसीबूल चोर व अपराधियों के हाथों सप्लाइ की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version