प्रतिनिधि, रजौली
इधर, पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में सोहदा गांव की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में नुनू यादव उर्फ बीरेंद्र यादव की पत्नी दासो देवी और सुनील यादव की पत्नी संगीता देवी शामिल हैं. जिन्हें भी गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि गिरफ्तार की गई चारों महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है