शनिवार को रजौली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें भूमि विवाद से संबंधित चार आवेदन आये. इसमें तीन का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. अंचलाधिकारी गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इसमें अम्बतरी, लक्ष्मी बिगहा और बॉढ़ी कला गांव से आये मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान सीओ गुफरान मजहरी ने बताया कि अम्बतरी गांव के वशिष्ठ यादव बनाम बलराम यादव, रामप्रवेश यादव बनाम नरेश प्रसाद यादव और बॉडी कला गांव के सुजीत कुमार यादव बनाम रीता देवी के मामलों का दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. हालांकि, लक्ष्मी बिगहा से आये अवधेश कुमार बनाम भिखारी प्रसाद के मामले में दोनों पक्षों को अनुमंडल दंडाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है. जनता दरबार में थाना के पुलिस बल, क्षेत्र के चौकीदार, अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार व अंचल नाजिर शिव शंकर कुमार भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में भूमि संबंधी मामलों के निबटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. सीओ गुफरान मजहरी ने जनता से अपील की कि जमीन से संबंधित विवाद होने पर आपस में झगड़ा न करें, बल्कि इन्हें जनता दरबार में लाएं और उचित समाधान प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .