ठगी में लिप्त चार साइबर अपराधी धराये

सौर दरियापुर गांव के समीप सकरी नदी के बांध पर छापेमारी

By VISHAL KUMAR | August 1, 2025 4:30 PM
an image

सौर दरियापुर गांव के समीप सकरी नदी के बांध पर छापेमारी

फोटोकैप्शन- प्रेसवार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधिकारी़

प्रतिनिधि,

वारिसलीगंज.

वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सौर दरियापुर गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस को किसी ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के सौर दरियापुर गांव के समीप सकरी नदी के दक्षिण बांध पर दर्जनों साइबर अपराधी ठगी के धंधे में लिप्त हैं. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने टीम गठित कर सकरी नदी के बांध पर छापेमारी की. मौके से चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देखते ही आधा दर्जन से ज्यादा साइबर अपराधी भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र की बरनामां पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी क्रमश: शंकर प्रसाद के पुत्र अनुराग कुमार व उदय पासवान के पुत्र बिहारी पासवान के अलावे सौर पंचायत स्थित चंडीगढ़ गांव निवासी रंजीत राउत के पुत्र प्लस कुमार व एक नाबालिग के रूप में हुई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कुल तीन एंड्रॉयड मोबाइल व आठ पेज की डाटा शीट को जब्त किया गया है. उसमें ठगी से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत मिले हैं.

पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने ठगी करने की बात स्वीकारी है. आश्चर्य यह है कि जब्त मोबाइल में लगा सिम फर्जी पाया गया है. बाद में पुअनि संजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार अनुराग समेत दर्जनभर साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version