16 सूत्री मांगों को लेकर आवास सहायक हड़ताल पर

समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

By VISHAL KUMAR | June 20, 2025 6:24 PM
an image

समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अपना मांग पत्र उप विकास पदाधिकारी को सौंपा गया है. वर्ष 2018 में आवास कर्मियों को मामूली वृद्धि करके आज सात वर्ष बीत जाने के बाद भी मानदेय में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. विभाग के आश्वासन के बाद भी मानदेय बढ़ोतरी नहीं होने पर विभाग के रवैये से नाराज होकर जिले के आवासकर्मियों ने अनिश्चितकालीन शुरू की है.

समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए आवास सहायकों ने अपना रोष प्रकट किया है. कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, शंकर कुमार, मंटू कुमार, नवीन कुमार, दीपमाला कुमारी, मोनिका कुमारी, बिजली कुमार, वसीम असगर, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि रंजन, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version