कस्तूरबा के छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता रैली

By JAVED NAJAF | April 27, 2025 6:49 PM
an image

प्रतिनिधि, गोविंदपुर गोविंदपुर क्षेत्र से समाज के लिए एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आयी है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोविंदपुर की छात्राओं ने बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली. विद्यालय की वार्डन बिंदु देवी के नेतृत्व में आयोजित इस शोभायात्रा में सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां और होठों पर बाल विवाह विरोधी नारों के साथ छात्राओं ने पूरे गोविंदपुर बाजार का भ्रमण किया. शोभायात्रा की शुरुआत कस्तूरबा विद्यालय परिसर से हुई. वहां से छात्राओं का दल थाना रोड होते हुए गोविंदपुर के मुख्य बाजार से गुजरा. बाजार में जगह-जगह लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए छात्राओं ने नारे लगाये और स्लोगन पढ़े. शिक्षा है हमारी असली शक्ति, छोटी उम्र में शादी नहीं, सपनों को दो ऊंची उड़ान जैसे नारों से बाजार का माहौल गूंज उठा. यात्रा का समापन पुनः विद्यालय परिसर में किया गया, जहां बालिकाओं ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे स्वयं भी बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठायेंगी और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए जागरूक करेंगी. विद्यालय की वार्डन बिंदु देवी ने मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया का दिन शुभ कार्यों के लिए जाना जाता है. ऐसे दिन हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने में अपनी भूमिका निभायेंगे. शिक्षा ही बालिकाओं का सबसे बड़ा अधिकार और सबसे बड़ा अस्त्र है. गोविंदपुर बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने भी शोभायात्रा का स्वागत करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया. कई जगहों पर लोगों ने ताली बजाकर और छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन किया. समाज में बाल विवाह के प्रति चेतना फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय प्रशासन का यह कदम काफी सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version