Home बिहार नवादा तीन करोड़ 63 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन

तीन करोड़ 63 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन

0
तीन करोड़ 63 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन

हिसुआ. शनिवार की सुबह सासंद विवेक ठाकुर ने हिसुआ नगर पर्षद में विकास के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कुल तीन करोड़ 63 लाख की योजनाओं की 42 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें 28 योजनाओं का शिलान्यास और 14 नवनिर्मित योजनाओं का उद्घाटन हुआ. सबसे पहले वे नप के बलियारी गांव वार्ड पहुंचे. वहां छठ घाट का शिलान्यास किया. बलियारी पहुंचने पर वहां की वार्ड पार्षद व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया. बलियारी के बाद वे नगर पर्षद हिसुआ कार्यालय सभागार पहुंचे, जहां छोटी-बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि हिसुआ में बड़े विकास के कामों की पहल हुई है. जाम हटाने के लिए बाइपास और बस स्टैंड हटाने का काम लगभग शुरू है. जनसुविधा के लिए पार्क बनाने के काम की पहल की गयी है. कुल दो करोड़ 12 लाख का शिलान्यास की बड़ी योजनाओं का शिलान्यास हुआ, जबकि नगर के विभिन्न वार्डों में किये गये नवनिर्माण के काम पीसीसी ढलाई, नाली, पेयजल आदि के एक करोड़ 51 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया. बड़ी योजनाओं में एमआरएफ( मेटेरियल रिकवरी फैस्लिटी, कम्पोस्ट बीट, छठ घाट, बस पड़ाव, बड़ा नाला निर्माण, सौंदर्यीकरण आदि का होगा काम. नगर के तिलैया नदी घाट के समीप एमआरएफ, बस पड़ाव, नगर में नाला का निर्माण आदि का काम होगा. चार करोड़ 59 लाख से बड़ा नाला का निर्माण, दो करोड़ की राशि से एमआरएफ का निर्माण, लगभग 15 लाख छठ घाट का निर्माण होगा. इसके अलावा कम्पोस्ट बीट बिथड्रो और सौंदर्यीकरण आदि का काम शामिल है. सांसद ने की पार्क बनाने की घोषणा : सांसद विवेक ठाकुर ने मौके पर नगर वासियों को पार्क की सौगात दी. उन्होंने घोषणा किया कि प्रोफेसर कॉलोनी के समीप के सिंचाई विभाग की भूमि में पार्क का निर्माण किया जायेगा. इस पर आगे की जरूरी औपचारिकता पूरी करने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने इस योजना पर पहल शुरू हो जाने की बात कही. मौके पर पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह, इओ अतीश रंजन, मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार, वार्ड पार्षद शोभा देवी, बलियारी वार्ड की पार्षद सोनी कुमारी, पंकज सिंह, समाजसेवी मधुसूदन चौधरी, चंदन सिंह, हीरालाल कुमार सिंह, सांसद के निजी सचिव व प्रतिनिधि रजनीश कुमार, जेइ सुबोध कुमार, लेखापाल जितेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद अशोक चौधरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version