Nawad News : संदिग्ध हालात में पंखे से झूलता मिला महिला का शव

सगे भाई ने भाई पर लगाया भाभी की हत्या का आरोप

By PANCHDEV KUMAR | May 12, 2025 10:44 PM
feature

नवादा कार्यालय. नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित एक मकान के कमरे में पंखे से झूलता हुआ महिला का शव बरामद हुआ. मृत महिला की पहचान जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दीपक गोस्वामी की पत्नी के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार, महिला को पंखा से झूलते हुए पहले मृतिका के 11 वर्षीय पुत्र ने देखा, फिर बच्चे ने अपने 13 वर्षीय बड़ी बहन को बताया. गले में साड़ी का फंदा लगा पंखे से झूलते हुए मां को देख दोनों बच्चे चीख-पुकार मचाने लगे. इसके बाद बगल कमरे में सो रहे मृत महिला के देवर पंखे से झूलते हुए भाभी को नीचे उतारा. इसके बाद बगैर किसी को सूचना दिये ही महिला का शव लेकर नेमदारगंज स्थित घर पहुुंच गया. बच्चे के अनुसार, घटना की रात महिला का पति दीपक गोस्वामी किसी काम से भागलपुर गया हुआ था. करीब 36 घंटे बाद भागलपुर से नेमदारगंज पहुुंच पत्नी का शव लेकर नेमदारगंज थाना पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल नगर थाना क्षेत्र में होने का हवाला देकर नवादा भेज दिया गया. इसके बाद दीपक गोस्वामी अपनी पत्नी का शव लेकर नगर थाना पहुंचा और पुलिस को जानकारी देते हुए मामले से अवगत कराया. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, महिला के पति द्वारा नगर थाने में दिये फर्द बयान अनुसार महिला की हत्या कर पंखे से टांग देने की आशंका जतायी गयी है. हत्या का आरोप भी सगे भाई और मृतक महिला के देवर पर ही लगाये जाने की बात बतायी गयी है. विशेष, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है. फर्द बयान के दौरान बच्चो ने पुलिस को जानकारी दी कि तीन बजे रात में जब आखरी बार मां को देखा, तो वो अपने कमरे में सो रही थी. वहीं, जब सुबह छह बजे मां के कमरे में गया, तो साड़ी के फंदे से पंखे से झूलती हुई मिली. प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित देवर घर से फरार है. इसकी तलाश में नवादा पुलिस जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक मृत महिला के पिता और अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुका हैं, जहां महिला के पिता भी पुत्री की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत को लेकर नगर थाने में आवेदन देने की बात बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version