बरसात में बच्चों पर मंडरा रहा बीमारियों का खतरा
प्रतिनिधि, नवादा नगर
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार मोहन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, उन्हें बारिश के पानी से दूर रखें और किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. इन्होंने कहा कि बरसात में थोड़ी सी सावधानी बच्चों को बड़ी बीमारियों से बचा सकती है.
बरसात में बच्चों को होने वाली सामान्य बीमारियां
-वायरल बुखार मौसम में बदलाव से खांसी, बुखार, जुकाम और शरीर दर्द.-दस्त और उल्टी दूषित भोजन व पानी से फैलते हैं, जिससे निर्जलीकरण हो सकता है.
– टाइफाइड संक्रमित भोजन व पानी से फैलता है, पेट दर्द और तेज बुखार होता है.
बच्चों को बरसात में बीमारियों से बचाने के उपाय
साफ-सफाई का ध्यान रखें:
बच्चों के हाथ बार-बार धुलवाएं, स्वच्छ पानी व भोजन दें.मच्छरों से सुरक्षा:
मच्छरदानी, रिपेलेंट क्रीम और पूरे कपड़े पहनाना जरूरी.पौष्टिक आहार दें:
फल, सब्ज़ी और साबुत अनाज से इम्युनिटी बढ़ती है.स्वच्छ पानी पिलाएं:
बच्चों को उबला या फिल्टर्ड पानी पिलाये.भीड़ से बचाएं:
बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर ले जाने से परहेज करें.गीले कपड़ों से बचाएं:
सर्दी-खांसी से बचने के लिए बच्चों को तुरंत सूखे कपड़े पहनाये.डॉक्टर से समय पर परामर्श लें:
किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच कराये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है