
नवादा कार्यालय. तीन दिवसीय ककोलत महोत्सव-2025 का गुरुवार को आगाज किया जायेगा. 27 फरवरी से एक मार्च आयोजित महोत्सव की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी (डीएम) रवि प्रकाश ने हरिशचंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महोत्सव के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने आयोजन स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सुविधाओं को समय से पूरा किया जाये. उन्होंने हरिशचंद्र स्टेडियम में प्रकाश व्यवस्था और शौचालय की समुचित व्यवस्था करने को कहा, ताकि दर्शकों और कलाकारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाये. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय किये जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. आयोजन स्थल की स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति के विशेष प्रबंध किए जाने पर भी बल दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है