योग और हरियाली दोनों एक दूसरे के पूरक : पीओ

गोविंदपुर में में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व हरियाली महोत्सव

By JAVED NAJAF | June 21, 2025 4:58 PM
an image

गोविंदपुर.

मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार के नेतृत्व में शनिवार को तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर के खेल मैदान में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर हरियाली महोत्सव का भी आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह योग सत्र से हुई. प्रशिक्षित योग शिक्षकों की ओर से विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियां सिखायी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था. इसके उपरांत हरियाली महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये. इसमें फलदार, छायादार व औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी गयी. कार्यक्रम में मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार, गोविंदपुर पंचायत के पीटीए निरंजन कुमार, पीआरएस रवि शंकर कुमार, पूर्व उप-प्रमुख सह पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे. 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और हरियाली महोत्सव के अवसर पर मनरेगा पीओ मनोज कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग और पर्यावरण दोनों ही हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होने कहा योग और हरियाली दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, एक शरीर को शुद्ध करता है तो दूसरा वातावरण को. स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version