गोदाम में अनाज के भंडारण की स्थिति व स्वच्छता का जाना हाल

Nawada news. नवादा में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का सदर एसडीओ ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पीडीएस के तहत वितरित किये जाने वाले अनाज की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.

By BABLU KUMAR | April 30, 2025 9:57 PM
an image

अनाज की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया में सुनिश्चित करना है पारदर्शिता फ़ोटो कैप्शन – गोदाम का निरीक्षण करते सदर एसडीओ. प्रतिनिधि, नवादा नगर नवादा में राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम का सदर एसडीओ ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पीडीएस के तहत वितरित किये जाने वाले अनाज की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. एसडीओ ने गोदाम में अनाज के भंडारण की स्थिति, स्वच्छता, और जिससे सरकारी गोदामों की नियमित रूप से निगरानी की जा सके. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने गोदाम में अनाज की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति, और वितरण प्रणाली की जांच की. उन्होंने गोदाम की स्वच्छता और अनाज के उचित रख-रखाव पर भी ध्यान दिया. एसडीओ ने वितरण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पीडीएस परख मोबाइल एप्लिकेशन के गोदाम निरीक्षण माॅड्यूल के शुभारंभ के बाद अब जिले के सभी सीएमआर और टीपीडीएस गोदामों के वास्तविक समय में निरीक्षण को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाना संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि एक जनवरी से ही पीडीएस परख मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जिले के उचित मूल्य के दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. पीडीएस परख मोबाइल एप्लिकेशन के गोदाम निरीक्षण माॅड्यूल के शुभारंभ होने से गोदामों के निरीक्षण में पारदर्शिता आयेगी. अब निरीक्षण पदाधिकारी इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से गोदामों का भौतिक निरीक्षण कर सकेंगे. वास्तविक समय में निरीक्षण रिपोर्ट, फोटो, लोकेशन एवं समय, तारीख इत्यादि को अपलोड कर सकेंगे,जिससे गोदाम में रखे अनाज की मात्रा एवं स्थिति, गोदाम की स्थिति तथा अन्य विविध जानकारियां वास्तविक समय में ऑन लाइन रिकार्ड कर ली जायेंगी. इससे गड़बड़ी एवं अनियमितताओं पर रोक लगा पाना संभव हो पायेगा. उन्होंने बुधवार को सदर प्रखण्ड कार्यालय स्थित एसएफसी गोदाम निरीक्षण के दौरान रजिस्टर नही मिलने और सीसीटीवी कैमरा बंद रहने से नाराजगी जाहिर किया है. और गोदाम मौजूद रहे ऑपरेटर राहुल कुमार को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि गोदाम,अनाज और सीसीटीवी को अपडेट रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version