विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को दी गयी कानूनी जानकारी

NAWADA NEWS. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को नवादा प्रखंड की ओरैना ग्राम पंचायत स्थित ओढ़नपुर पुस्तकालय भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By BABLU KUMAR | August 3, 2025 5:23 PM
an image

ओढ़नपुर पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया शिविर

प्रतिनिधि, नवादा नगर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को नवादा प्रखंड की ओरैना ग्राम पंचायत स्थित ओढ़नपुर पुस्तकालय भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में व सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमन जैन, पीएलवी दीपक कुमार, ग्राम पंचायत के मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अमन जैन ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के यौन उत्पीड़न से सुरक्षा और पुनर्वास के लिए चलायी जा रही मुआवजा योजना महत्वपूर्ण है. इस योजना के तहत पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता, चिकित्सा सेवा, कानूनी परामर्श और पुनर्वास की सुविधाएं प्रदान की जाती है.उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी नहीं होगी, वे उत्पीड़न से पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह सकतीं. ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करें और योजनाओं की जानकारी दें. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराना और उन्हें सशक्त बनाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version