इ-रिक्शा पलटने से अधेड़ गंभीर रूप घायल

बरेव-गोविंदपुर दरमानियां बाजार के समीप इ-रिक्शा असंतुलित होकर पलटा

By JAVED NAJAF | May 21, 2025 4:50 PM
an image

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेव-गोविंदपुर दरमानियां बाजार के समीप बुधवार को एक इ-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान धनपुरी गांव निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र सुरेश यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई. इस हादसे के बाद सुरेश यादव को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए नवादा भेजा गया. वहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इ-रिक्शा गोविंदपुर से नवादा की ओर जा रहा था. जैसे ही धनपुरी गांव के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे इ-रिक्शा सड़क पर पलट गया. इ-रिक्शा में कई सवारी मौजूद थे. इस हादसे में सुरेश यादव को गंभीर चोटें आयीं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी है. बताया जाता है कि चालक के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने इ-रिक्शा का हैंडल गलत दिशा की ओर मोड़ दिया था. इस कारण इ-रिक्शा असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. फिलहाल, उस व्यक्ति ने घायल व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version