वित्तीय वर्ष 2024-25 में 110 लोग पाये गये एचआइवी पॉजिटिव
1371 पुरुष, 3177 महिलाओं के साथ-साथ 6960 गर्भवती महिलाओं की गयी एचआइवी एड्स की जांच
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
वित्तीय वर्ष 2024-25 में एचआइवी एड्स के मरीजों के आंकड़े
अप्रैल 6 3 2
जून 10 9 1
अगस्त 0 4 0
अक्टूबर 3 3 0
दिसंबर 5 2 0
फ़रवरी 7 2 1
कुल 66 40 4
तीन महीने में मिले 39 एड्स पॉजिटिव मरीज
अप्रैल – 11 7 1
जून – 5 1 1
साथी एप व हेल्पलाइन-1097 से ले सकते हैं जानकारी
एचआइवी एड्स के मरीजों या अन्य लोगों को जानकारी के लिए राज्य सरकार ने साथी एप व 1097 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जहां एड्स के संक्रमण के कारणों व बचाव के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. साथ ही ”हम साथी” मोबाइल एप डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल एप एड्स के प्रति जागरूकता लाने और बच्चों में मां के माध्यम से एड्स के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जानकारियां मुहैया कराता है.चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
2030 तक एचआइवी मुक्त देश बनाने को लेकर लगातार जिले के सभी प्रखंडों और गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नुक्कड़ नाटक व अन्य तरह की सभाओं का आयोजन कर व आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों तक जाकर जागरूक कर रहे हैं. विभाग की ओर से मुफ्त दवाइयां व कंडोम भी उपलब्ध करायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 जारी की है. जिस पर लोग निशुल्क मदद ले सकते हैं. जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क जांच व इलाज उपलब्ध है.क्या कहते हैं अधिकारी
डॉ माला सिन्हा, सीडीओ, सदर अस्पताल, नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है