Navratri 2024: नहीं बख्शे जाएंगे दुर्गा पूजा में खलल डालने वाले, पुलिस को मिली टियर गैस, वाटर कैनन चलाने की ट्रेनिंग
Navratri 2024: दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की खलल पैदा करने वालो से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है.
By Paritosh Shahi | October 3, 2024 4:27 PM
Navratri 2024, नवादा. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. पूजा के दौरान खलल पैदा करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रखने की तैयारी की जा रही है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस केंद्र नवादा में कुछ विशेष पुलिसकर्मी को विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. आगामी दुर्गापूजा में किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों तथा हिंसा फैलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस विभिन्न संसाधन को पहले मेंटेन कर तैयार कर लिया है. जिसमें से टियर गैस, वाटर केनन, ब्रज, लैंड माइंस, तीन ट्रूप तथा एक कैदी वाहन को विभिन्न परिस्थितियों में निपटने के लिए तैयार कर लिया गया है.
पुलिस हर तरह से रेडी
पुलिस केंद्र स्थित सार्जेंट मेजर स्वाति कुमारी तथा सार्जेंट सोनू कुमार व तरुण कुमार के द्वारा पुलिस केन्द्र में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. किस परिस्थिति में अश्रु गैस तथा वाटर केनन का इस्तेमाल किया जाएगा, कैसे हिंसा फैलाने वालों को नियंत्रण किया जा सकता है. विभिन्न तरकीब बताकर पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मी को प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है. पुलिस की सहयोग के लिए विभिन्न संसाधन को भी जांच परख कर रेडी कर लिया गया है.
प्रशासन प्रतिबद्ध
गौरतलब है कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल को भंग नही होने देंगे,लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की खलल पैदा करने वालो से निपटने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रखी है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न की आम लोगो से अपील किया है. एक दूसरे की सहयोग प्रदान करे,लेकिन असामाजिक तत्वों तथा शांतिपूर्ण माहौल में खलल पैदा करने वालो पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. शांति भंग करने वाले किसी भी परिस्थिति में बख्शे नही जायेंगे.इसके लिए विशेष पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसकी पूरी तैयारी कर रखी है.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .