नवादा को मिली बड़ी सौगात, छह करोड़ की लागत से बनेगा नया इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन
Nawada Electrical Substation: नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड में बिजली की आपूर्ति, ओवरलोडिंग और बार-बार कटौती की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. कुलना पंचायत के नाद गांव में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से एक नया 33/11 केवीए का इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन बनने जा रहा है.
By Paritosh Shahi | May 12, 2025 7:22 PM
Nawada Electrical Substation: नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड में बिजली से जुड़ी परेशानियों का जल्द ही समाधान होने वाला है. कुलना पंचायत के नाद गांव में एक नया इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन (33/11 केवीए) बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ रुपये होगी. यह सबस्टेशन पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत बनाया जा रहा है. इससे इलाके के लोगों को बार-बार बिजली कटना, ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. ऊर्जा मंत्री को इसका प्रस्ताव हिसुआ की विधायक नीतू सिंह ने भेजा था. जमीन की पहचान भी हो चुकी है और प्रशासन ने इसे बिजली विभाग को सौंप दिया है.
हजारों लोगों की परेशानी होगी कम
इस सबस्टेशन के बनने से लगभग 20,000 उपभोक्ताओं को लगातार और बेहतर बिजली मिल सकेगी. अभी तक यह क्षेत्र फतेहपुर और नेमदारगंज फीडरों पर निर्भर है, जिन पर पहले से ही ज्यादा लोड है. ऐसे में नई व्यवस्था से बिजली सप्लाई में सुधार आएगा.
इस सबस्टेशन से कुलना, नाद, कुसुम्हार, पचरुखी, लोदीपुर और बुधुआ जैसे इलाकों को बिजली मिलेगी. इससे किसानों को सिंचाई के लिए अब पर्याप्त बिजली मिल सकेगी, जिससे फसल उत्पादन भी बढ़ेगा. गर्मी के मौसम में बार-बार ट्रांसफॉर्मर फुंकने की जो समस्या होती है, वह भी इस नए सबस्टेशन की वजह से काफी कम हो जाएगी.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .