शराबियों ने कोर्ट कर्मी से की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू एरिया मुहल्ले में हुई घटना
By ASHUTOSH KUMAR | June 23, 2025 5:13 PM
नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू एरिया मुहल्ले में शराब के नशे में शराबियों ने व्यवहार न्यायलय नवादा के सहायक पद पर कार्यरत कर्मी विकास कुमार से गाली-गलौज और बदतमीजी की. साथ ही लात-घूंसों से पिटाई करते हुए छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया. पीड़ित कोर्ट कर्मी ने नगर थाने में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसमें पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना उस वक्त की है, जब देर शाम सब्जी खरीद कर अपनी बाइक से अपने घर न्यू एरिया स्थित कृष्णापुरी लौट रहा था. इसी दौरान शिक्षक संघ भवन से पश्चिम रास्ते पर दो तीन की संख्या में रहे शराबियों द्वारा आने-जाने वाले बाइक सवारों के साथ गाली-गलौज की जा रही थी. जैसे ही पीड़ित अपनी बाइक से वहां पहुंचा, तो उसे भी गाली-गलौज की जाने लगी. इसका विरोध करने पर एक शराबी ने फैट से मार दिया. बाइक से उतर कर विरोध करना चाहा, तो साथ रहे अन्य व्यक्तियों ने लात-घूंसों से मारपीट करने लगा. इस दौरान घटना कारीत करने वालों द्वारा कोर्ट कर्मी के गले से सोने की चेन भी खींच ली गयी. पीड़ित कोर्ट कर्मी से प्राप्त आवेदन के आलोक में नगर थाने की पुलिस कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .