चौक से हटा अतिक्रमण, जाम की समस्या से लोगों को मिली राहत
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
हिसुआ में पहली जुलाई से नया ट्रैफिक नियम लागू हुआ, जिससे आम लोगों को जाम से राहत मिली. इसको लेकर दो दिनों से माइक से ऐलान किया जा रहा था. मंगलवार की सुबह चौक की चकाचक हालत देखकर आमलोगों को खुशी हुई. आमलोगों को लगा कि अब हिसुआ सचमुच जाम से मुक्त हो जायेगा. स्थानीय अधिकारी बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ सुमन सौरभ, सीटी मैनेजर संजीत कुमार सुधांशु, प्रखंड लेखापाल किशलय कुमार समेत अधिकारी और कर्मियों की टीम सुबह से ही विश्वशांति चौक पर जुट गयी और पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को नये नियम से लागू कराया. नयी ट्रैफिक व्यवस्था में चौक से अतिक्रमण को भी हटाया जाना था. अधिकारियों की टीम ने चौक पर लगभग अतिक्रमण को हटा दिया है. चारों पथ के मुहाने की कुछ दूरी तक वाहनों की एक तरफ से आने और दूसरी तरफ से जाने की व्यवस्था की गयी है. कई तरह की सामग्रियों से बैरिकेडिंग का रूप दिया गया है. बीडीओ व सीओ ने बताया कि अभी दो-तीन दिनों तक यह प्रयास चलेगा. वाहन चालक सहित आमलोगों को भी नये ट्रैफिक की समुचित जानकारी हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार और अनुपालन कराने के लिए हर तरह का काम किया जा रहा है. सुबह आठ बजे से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे बड़े वाहनमजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है