सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवमय हुआ मेसकौर प्रखंड

Nawada news. सावन मास का अंतिम सोमवार भक्तों के लिए पर्व जैसा रहा. रविवार रात से पूरे इलाके में रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने के बावजूद शिवभक्तों की आस्था की बारिश मंदिरों में दिखाई दी.

By VISHAL KUMAR | August 4, 2025 6:38 PM
an image

बारिश के बीच शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा माहौल फोटो- शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब. – मंदिर में स्थापित शिवलिंग. प्रतिनिधि, मेसकौर सावन मास का अंतिम सोमवार भक्तों के लिए पर्व जैसा रहा. रविवार रात से पूरे इलाके में रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने के बावजूद शिवभक्तों की आस्था की बारिश मंदिरों में दिखाई दी. भीगे बदन, गीले रास्ते और ठंडी फिजा के बीच भी श्रद्धालु हाथों में गंगाजल और मन में आस्था लिए शिवालयों की ओर निकल पड़े. तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की टोलियां नदी, तालाब के घाटों पर उमड़ने लगी. जलभराव, कीचड़ और लगातार हो रही बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. नदी एवं तालाब से जल भरकर भक्तों ने कटघरा, बारत, सराय, बैजनाथपुर, रसलपुरा सहित दर्जनों प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. हर शिव मंदिर परिसर में ””हर हर महादेव”” और ””बम-बम भोले”” के जयकारे गूंजते रहे. कहीं बच्चे ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते नजर आए. कहीं महिलाओं का समूह शिव भजन में तल्लीन दिखे. कई स्थानों पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की थी. इससे भीड़ में कोई अव्यवस्था नहीं हुई. श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक विशेष फलदायी होता है. पुजारियों सीताराम पाठक, नरेश पाठक एवं सिद्धनाथ पाण्डेय के अनुसार, इस बार का सावन विशेष संयोगों से भरा रहा. सोमवार को पूर्ण श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करने वाले भक्तों को शिव की कृपा अवश्य प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version