गोविंदपुर अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीजों ने किया हंगामा

लापरवाही. सुबह 11 बजे तक नहीं पहुंचे डॉक्टर, घंटों इंतजार करते रहे मरीज

By PANCHDEV KUMAR | May 24, 2025 11:20 PM
an image

गोविंदपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में शनिवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इलाज कराने पहुंचे दर्जनों मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं मिले. चिकित्सक के समय पर नहीं रहने से नाराज मरीजों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मचारियों पर नाराजगी जतायी. वहीं, मरीजों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव को एक आवेदन सौंपकर शिकायत दर्ज करायी. विशुनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार दंत चिकित्सा के लिए सुबह अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मेरे दांत में तेज दर्द है. जानकारी के अनुसार शनिवार को डॉ मनीष कुमार की ड्यूटी रहती है. लेकिन, कई घंटे इंतजार करने के बाद भी वे नहीं पहुंचे. इसी तरह दर्शन गांव से आयी अर्पणा कुमारी ने कहा सुबह 9 बजे ही अस्पताल आयी हूं, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दर्शन के शिक्षक रघुनंदन प्रसाद ने भी अपनी परेशानी बतायी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण जांच कराने अस्पताल आया था. परंतु, यहां कोई चिकित्सक नहीं मिला. ऐसे में इलाज कराना मुश्किल हो गया. अंत में कार्यालय में बैठे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इसकी लिखित शिकायत की है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने बताया कि शनिवार को रोस्टर के अनुसार दंत चिकित्सक डॉ मनीष कुमार की ड्यूटी निर्धारित थी. लेकिन, वे न तो अस्पताल पहुंचे और न ही कोई पूर्व सूचना दी. जब उनसे संपर्क किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं आज अस्पताल नहीं आऊंगा. डॉ गौरव ने कहा अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में यदि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित रहे, तो मरीजों को गंभीर असुविधा होती है. वर्तमान में मैं स्वयं सभी मरीजों की जांच कर रहा हूं. जबकि मेरे ऊपर पहले से ही प्रशासनिक कार्यों का दबाव है. मरीजों और परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, और यदि चिकित्सक समय पर उपस्थित न हों, तो यह आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के समान है. गौरतलब हो की पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह सामान्य चिकित्सक डॉ निशीकांत कुमार, जो पहले से वे भी छुट्टी में चल रहे है और इस प्रकार दूसरे डॉक्टर का भी अस्पताल न आना, तो भला मरीज का इलाज कैसे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version