प्रधानमंत्री सूर्य घर को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

Nawada news. प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घर नामक योजना को लेकर शुक्रवार को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.

By KR MANISH DEV | May 9, 2025 10:11 PM
an image

बिजली विभाग में एकदिवसीय शिविर का आयोजन घरों की छतों पर लगाएं सोलर पैनल, पाएं मुफ्त बिजली, सब्सिडी भी दे रही सरकार फोटो कैप्शन -बिजली विभाग में लोगों को जानकारी देते कर्मचारी. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय परिसर में प्रधामंत्री सूर्य घर नामक योजना को लेकर शुक्रवार को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बिजली विभाग के जेई भुवनेश्वर प्रसाद एवं शैलेश इंटरप्राइजेज नामक भेंडर भोला शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर नामक योजना के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक बताना है. इसके तहत पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए मुफ्त बिजली पाने,अपना खुद का बिजली बनाने,सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने, पांच वर्षों तक फ्री मेंटेनेंस, कम इंस्टालेशन खर्च आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. नवादा के शैलेश इंटरप्राइजेज के भोला शर्मा ने बताया कि वे अबतक 102 घरों में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु उपभोक्ता को बिजली बिल, आधार कार्ड, पासबुक या कैंसल चेक, ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. वहीं लोन लेने के लिए उपभोक्ता को अपना पैन कार्ड भी जमा करना पड़ता है. साथ ही कहा कि बुकिंग के समय तय राशि के 50%,डिस्पैच के समय 40% एवं इंस्टालेशन के समय शेष 10% राशि उपभोक्ता को देनी होती है. इंस्टालेशन के 15 से 20 दिनों के अंदर सरकार द्वारा सब्सिडी मिल जाती है. उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपए एवं उससे अधिक लोड वाली सुविधा लेने पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण एवं नगरवासी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version