खिलाड़ियों के हौसले बारिश पर पड़े भारी
18 से 22 जून तक होगी प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
मैच का परिणाम
मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड पर 9-1 से जीत दर्ज की. वहीं पंजाब ने पश्चिम बंगाल पर 12- 02, तेलंगाना ने हिमाचल पर 7-4, त्रिपुरा ने झारखंड पर 21-01, ओडिशा ने उत्तराखंड पर 22 -07, पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ पर 23-04, गुजरात ने असम पर 18-02, हरियाणा ने दादर नगर हवेली पर 19-14, दिल्ली ने केरल पर 19-04 गोल के अंतर से पराजित कर अपना-अपना मैच जीता. आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि बारिश के बावजूद तय समय में सभी मैच कराने की पूरी तैयारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है