अकबरपुर के तीन गांवों में छापामारी प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर थाना की पुलिस तीन गांवों में छापामारी कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि कुम्हार बिगहा के गुड्डू सिंह, पवन सिंह, प्रह्लाद सिंह, सूरज सिंह, हीरो सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा के मन्नू यादव, जितेंद्र यादव, पंकज कुमार, संतोष यादव व मुकुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इन आरोपितों ने एक-दूसरे पर जान मारने की नीयत से लाठी, खंती व पत्थर से हमला किया था. थाने में दोनों पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी क्रम में भीखमपुर के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उस पर शराब के नशे में राहगीरों के साथ गाली-गलौज करने का आरोप था.
संबंधित खबर
और खबरें