Home बिहार नवादा 35 बोतल विदेशी व 54 लीटर महुआ शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

35 बोतल विदेशी व 54 लीटर महुआ शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

0
35 बोतल विदेशी व 54 लीटर महुआ शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने 35 बोतल विदेशी व 54 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार की सुबह वाहन जांच के दौरान शिव ज्योति बस बीआर 09 जीबी 5001 की जांच की गयी. बस में सवार के एक युवक के पास से 35 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसकी मात्रा 16.5 लीटर है. वहीं, गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के जसीपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र पतरा के पुत्र देशबनता पतरा के रूप में हुई है. गिरफ्तार धंधेबाज ने पूछताछ में बताया कि वह ओडिशा से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा था और वह बस में टाटा से चढ़ा था. वहीं, दूसरी ओर उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने शुक्रवार की देर शाम हरदिया पंचायत के सुअरलेटी गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक युवक बाइक पर सवार गाड़ी छोड़कर उत्पाद बलों को देख भाग निकला. तलाशी के दौरान 54 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version