आपसी समन्वय बना समय पर कार्य पूर्ण करें अधिकारी : डीएम

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विकासात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा

By PANCHDEV KUMAR | April 29, 2025 11:22 PM
feature

नवादा कार्यालय. कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति, राजस्व व तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीएम रवि प्रकाश ने की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि, खनन, पंचायत राज, जीविका, आइसीडीएस सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. संबंधित विभागों की ओर से प्रगति प्रतिवेदन रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किये गये. डीएम ने सभी अधिकारियों को विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व प्रभावशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने व निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण कर आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विभागों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी फोटो व वीडियो क्लिप सहित जिला जन-संपर्क कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. 27 बस स्टॉप का निर्माण कार्य पूर्ण: परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक दो चरणों में 23 बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. तृतीय चरण में 12 लक्ष्यों में से चार बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष कार्य प्रगति पर है. साथ ही रजौली अनुमंडल क्षेत्र में तीन स्थलों पर बस स्टॉप निर्माण के लिए भूमि चयन की आवश्यकता जतायी गयी. हिट एंड रन मामलों की समीक्षा में एमवीआइ द्वारा बताया गया कि कुल 135 आवेदनों में से 99 का निष्पादन किया जा चुका है. बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा के दौरान शिक्षकों की कमी का मुद्दा सामने आया, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ शिक्षा को वृहत आश्रय गृहों में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि पठन-पाठन में कोई बाधा नहीं आये. कृषि कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर बल कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत भूधारी किसानों के रजिस्ट्री कार्ड बनाये जा रहे हैं. डीएम ने किसानों को नीलगाय एवं जंगली सुअर से फसलों की रक्षा हेतु अधिक से अधिक आवेदन करने का निर्देश दिया. साथ ही उर्वरक और बीज की समय पर आपूर्ति, कृषि यंत्रीकरण व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर बल दिया. गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जल संकट से निबटने के लिए समुचित योजना बनाएं. नल-जल योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश : समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत नये आंगनबाड़ी केंद्रों व नल-जल योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाने, ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा में भूमि विवाद के कारण अवरुद्ध परियोजनाओं का समाधान शीघ्र करने हेतु सीमांकन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में डीएम ने एनएच-20 एवं अन्य मुख्य पथों पर कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान व ओवरब्रिज पर वाहन खड़ी करने पर रोक लगाने एवं उल्लंघन की स्थिति में वाहनों को जब्त करने का स्पष्ट निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, सीएस, एसडीाओ रजौली एवं नवादा सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा सदर, रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version