Road Accident: नवादा में ट्रैक्टर ने एक शिक्षक को कुचला, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत
Road Accident: नवादा में गिट्टी लदा ट्रैक्टर ने एक शिक्षक को कुचल दिया है. जिससे शिक्षक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
By Radheshyam Kushwaha | April 8, 2025 6:05 PM
Bihar News: नवादा के नरहट मंझवे पथ पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. राजा बिगहा मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अनियंत्रित गिट्टी लदा ट्रैक्टर ने एक शिक्षक को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. शिक्षक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव निवासी सुधांशू शेखर वात्सल्यन उर्फ गोरेलाल पंडित के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिश्रीचक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार को सुबह स्कूल से आवश्यक कार्य के लिए पैदल प्रखण्ड बीआरसी जा रहे थे, इस दौरान राजा बिगहा मोड़ के समीप नरहट से मंझवे की तरफ जा रहा एक गिट्टी लदा ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
ट्रैक्टर छोड़ कर चालक फरार हो गया. घटना मंगलवार सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद दल बल के साथ पहुचे दारोगा सुबोध कुमार, एसआई रौशन कुमार, एएसआई अनुज कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. एसआई रौशन कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. एफएसएल टीम द्वारा जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
घटना के बाद मचा कोहराम
घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक शिक्षक अगले एक महीने में रिटायर्ड करने वाले थे. इनके दो पुत्र हैं. घटना की जानकारी के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के साथ घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना था कि अधिकतर ट्रैक्टर चालक तेज गति में बाजा बजाते हुए सड़क पर चलते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से वैसे वाहन चालकों को जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .