हथियार के बल पर बालू घाट के मुंशी से 28 हजार रुपये की लूट

वारिसलीगंज थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी

By PANCHDEV KUMAR | May 6, 2025 11:08 PM
feature

नवादा कार्यालय.

मंगलवार को जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर-विशनपुर बालू घाट के मुंशी को बदमाशों ने हथियार दिखा 28 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद नवादा न्यू एरिया निवासी बालू घाट के पीड़ित मुंशी ओमप्रकाश सिंह ने वारिसलीगंज थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जानकारी देते हुए वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर विशनपुर बालू घाट, ब्लॉक नंबर 07 पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट का शिकार बालू घाट के मुंशी ओम प्रकाश सिंह को बनाया गया है. घटना मंगलवार की ही बतायी जा रही है. घटना के बारे में पीड़ित मुंशी ने बताया की मुंह में भगवा गमछा लपेटे एक पतला युवक और साथ में रहे दूसरा युवक जो अपने मुंह पर सफेद रुमाल बांधे हुए था. दोनों युवक कट्टा दिखाते हुए गाली-गलौज करने लगा, साथ ही बोला कि काउंटर में रखा सारा पैसा दे दो, नहीं तो गोली मार देंगें. जान बचाने के उद्देश्य से दहशत के मारे बालू घाट के मुंशी ने बदमाशों को 28000 रुपया दे दिया. पैसा लेने के बाद दोनों नकाबपोश बदमाश अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित मुंशी ने बालू संवेदक को मामले की जानकारी देते हुए प्राप्त निर्देशानुसार वारसलीगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पीड़ित मुंशी से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 239/25 दर्ज कर मामले की हर पहलुओ को ध्यान में रखते हुए छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version