खरौंध स्टेशन के बेस कैंप पर हमले में संलिप्त हार्डकोर नक्सली अरेस्ट

तीन नवंबर 2016 को लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने हमला कर की थी गोलीबारी

By PANCHDEV KUMAR | May 31, 2025 11:22 PM
feature

नवादा कार्यालय. बिहार एसटीएफ के सहयोग से नवादा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, नवादा पुलिस और एसटीएफ को रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी गांव में हार्डकोर नक्सली सोनू भुईया के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बिहार एसटीएफ के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई नवादा और सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ संयुक्त अभियान चला कर छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली सोनू भुईया को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नक्सली को एसटीएफ शिविर में पूछताछ करने के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार को सौंप दिया. शनिवार की दोपहर थानाध्यक्ष मोहन कुमार गिरफ्तार नक्सली को लेकर सिरदला थाना पहुंचे. ज्ञात हो कि नक्सली सोनू भुईया की गिरफ्तारी सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में की गयी है. वह तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर तीन नवंबर 2016 को लेवी की मांग पूरी नहीं करने पर भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने हमला कर गोलीबारी करते हुए ठेकेदारों और मजदूरों के साथ मारपीट कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 63 माओवादियों को नामजद करते हुए सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. गिरफ्तार नक्सली सोनू भुईया नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी निवासी कृष्णा भगत का पुत्र है. वह नक्सली कांड में फरार चल रहा था. उसकी गुप्त सूचना के आधार पर कुम्भियातरी गांव में छीपे हुए की गुप्त सूचना पर एसटीएफ के सहयोग से सिरदला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मई माह में छह नक्सली किये गये गिरफ्तार अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने कि दिशा में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे नवादा के एसपी अभिनव धीमन के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ सिरदला पुलीस की ताबड़तोड़ कारवाई लगातार देखने को मिल रही है. विगत मई माह के आंकड़ों पर गौर करें, तो सिरदला पुलीस ने करीब 13 सौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. इसमें से बड़ी सफलता के रूप में वर्षों से फरार छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर चूकी हैं. इसमें अरवल जिले के परासी से इंद्रजीत महतो और संतोष चौधरी व जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र से लालबाबू यादव और पटना जिला के भगवानगंज मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गांधूगढ़ गांव से युदनाथ यादव के अलावा गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र निवासी किशोरी साव और शनिवार को कुम्भियातरी निवासी सोनू भुईयां शामिल है. एक महीने में छह हार्डकोर नक्सलियों कि गिरफ्तारी नवादा पुलीस कि बड़ी उपलब्धि मानी जा रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version