श्रीमद्भागवत व श्रीराम कथा हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती : प्रिया किशोरी
अकबरपुर संगत परिसर में चल रहे शत चंडी महायज्ञ के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
By ANIL KUMAR | June 9, 2025 5:31 PM
अकबरपुर.
श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा मानव कल्याण के साथ हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती हैं. मनुष्य को सही रास्ते पर चलने के लिए दोनों कथाओं का समय-समय पर अनुसरण करते रहना चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जो मुझे सच्चे मन से याद करेगा, मैं हमेशा के उसके साथ रहूंगा. इसलिए मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने के साथ अपना मन भी शुद्ध रखना चाहिए. यह बातें रविवार को अकबरपुर संगत परिसर में चल रहे शत चंडी महायज्ञ के दौरान प्रिया किशोरी जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कहीं. कथा के चौथे दिन उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं. भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की. बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे. नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी. कथा के अंत में यज्ञ आयोजक महंत नेपाल बक्स दास, विक्रम बरनवाल, अजीत बरनवाल, सहदेव सोनकर, पप्पू साहब, आदि बड़ी संख्या महिला पुरुष श्रद्धालु लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .