संगत परिसर में आयोजित सात दिनी महायज्ञ में रोज होंगे पाठ व प्रवचन
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
यज्ञ में विनोद कुमार, नरेश मालाकार, मनोज शर्मा, दुर्गा पूजा शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम बरनवाल अजीत बरनवाल वाल्मीकि प्रसाद सुधीर कुमार शंभू प्रसाद, कुंदन पांडे आदि सहयोग कर रहे हैं. इस यज्ञ के आयोजक संगत के महंत नेपाल बक्शी दास ने बताया कि इस महायज्ञ का अनुष्ठान समस्त मानवता के कल्याण, विश्व शांति, राष्ट्र हित और सनातन धर्म के संरक्षण एवं अखंड भारत की विजयी के लिए समर्पित है. उन्होंने बताया कि जहां शत चंडी पाठ होता है, वहां स्वतः ही समस्त संकटों का नाश होता है. यह महायज्ञ सिर्फ एक कर्मकांड नहीं, अपितु एक दिव्य चेतना का प्रवाह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है