गली में बाइक लगाने के विवाद पर गोलीबारी की घटना से दहशत

Nawada news. शुक्रवार की देर शाम नवादा शहर में हुई गोलीबारी की घटना से दो मोहल्ले के बीच लोगों मे दहशत का माहौल बन गया.

By ASHUTOSH KUMAR | May 16, 2025 10:07 PM
an image

फोटो – कैप्शन – शहर में गोलीबारी की सूचना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शुक्रवार की देर शाम नवादा शहर में हुई गोलीबारी की घटना से दो मोहल्ले के बीच लोगों मे दहशत का माहौल बन गया. जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के रजौली पुरानी बस स्टैंड इलाके में शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे कुछ शातिर बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, बॉम्बे बाजार के समीप गली में बाइक घुसाने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ा कि पहले गाली गलौज और धक्का मुक्की से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसके बाद दो गुटों मे रहे बदमाशों की टोली ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. फिर एक तरफ से रोड़ेबाजी की जबाब फायरिंग से देना शुरू कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और लोग घरों में दुबक गए. सूचना मिलने पर बुंदेलखंड पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही वरीय पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया. जिसके बाद सदर एसडीपीओ हुलास कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, सब इंस्पेक्टर रवि रंजन मंडल आदि मौके पर पहुंच आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान में जुट गयी. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी. जहां गली में बाइक लगाने को लेकर हुई विवाद में आस पास के दुकानदारों द्वारा गोली चलने की बात कहीं गयी लेकिन घटना स्थल से कोई खोखा बरामद नहीं सका है और ना ही कोई ऐसा वादी ही सामने आया है. घटना की सत्यता को लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version